राहत की खबरः कोरोना की जांच को भेजे 47 नमूने, 34 की नेगेटिव, जमातियों की रिपोर्ट आना बाकी

बुधवार को 28 जमाती समेत लिए गए 47 नमूनों से से 34 की रिपोर्ट आ गई है, ये सभी निगेटिव हैं। 13 की रिपोर्ट होल्ड रखी गई है, जिसमें दिल्ली से लौटे 11 जमाती शामिल हैं। बृहस्पतिवार को 29 और नमूने लिए गए हैं, जिसमें छह लोग जमातियों के संपर्क में आने वाले हैं। 


जिला अस्पताल में बृहस्पतिवार को 40 लोग नमूना देने के लिए पहुंचे। चिकित्सकों की टीम ने इनकी स्क्रीनिंग की, जिसमें से 29 के नमूने लेकर जांच के लिए किंग जार्ज मेडिकल यूनीवर्सिटी भेज दिए हैं। इनमें से 21 को जिला अस्पताल और एसएन मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है।

बुधवार को 28 जमाती समेत लिए गए 43 में से 13 की रिपोर्ट अभी प्रशासन को नहीं मिली है। इनकी दोबारा जांच कराई जा रही है। इसमें 11 जमाती और दो नमूने एसएन के आइसोलेशल वार्ड में भर्ती दो मरीजों के हैं। सीएमओ डॉ. मुकेश वत्स ने बताया कि बृहस्पतिवार को लिए गए नमूनों की जांच कराने के लिए लखनऊ भेज दिए हैं। 13 नमूनों की रिपोर्ट अभी प्राप्त नहीं हुई है।