लॉकडाउन में पास के लिए दवा व्यापारी भिड़े, एक घायल, थाने पहुंचा मामला

आगरा में कोतवाली थाना क्षेत्र के फव्वारा मार्केट में डीएम की ओर से जारी होने वाले पास के लिए दो दवा एसोसिएशन के पदाधिकारियों में मारपीट हो गई। सूचना पर पुलिस पहुंच गई। घायल हुए आगरा फार्मा एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी पुनीत कालरा ने आगरा महानगर केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष आशीष शर्मा के खिलाफ तहरीर दी है।


विभव नगर ताजगंज निवासी पुनीत कालरा ने बताया कि डीएम ने दवा व्यापारियों का पास बनाने के लिए औषधि निरीक्षक को जिम्मेदारी दी है। औषधि निरीक्षक ने आगरा फार्मा एसोसिएशन के अध्यक्ष ओमप्रकाश और आगरा महानगर केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष आशीष शर्मा को दवा व्यापारियों के पास बनवाने के लिए बोला है। 

पुनीत कालरा ने आरोप लगाए हैं कि आशीष शर्मा व्यापारियों के पास बनवाने के एवज में अपनी एसोसिएशन में सदस्य बना रहे हैं। निर्धारित शुल्क भी ले रहे हैं। क्षेत्राधिकारी कोतवाली चमन सिंह चावड़ा ने बताया कि पुनीत कालरा ने आशीष शर्मा के मोबाइल पर मैसेज किया था। इसमें लिखा था कि वह पास बनवाने का शुल्क ले रहे हैं। इसको लेकर मारपीट हो गई। पुनीत की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।