आगरा में थाना जगदीशपुरा के प्रतापनगर स्थित एक बीयर की दुकान की पिछली दीवार बुधवार रात को तोड़कर चोरी का प्रयास किया गया। गार्ड के आने पर चोर भाग गए।
प्रताप नगर चौराहे पर बीयर की दुकान है। बुधवार की आधी रात को दो-तीन चोरों ने दुकान के पीछे की दीवार तोड़ दी। दुकान के सामने कॉलोनी में रहने वाले गार्ड पवन कुमार ने दीवार को तोड़ने की आवाज सुनी। वह शोर मचाता हुआ दुकान के पीछे की ओर गया। वहां उसने दो-तीन चोरों को देखा। गार्ड को अपनी ओर आता देखकर चोर वहां से भाग गए।
चोरों ने दीवार को तोड़ दिया था। मगर, वह दुकान की जगह उसके पीछे बने कमरे की दीवार थी। जहां से वह दुकान के अंदर घुसने की कोशिश कर रहे थे। गार्ड पवन कुमार के 112 नंबर पर सूचना देने पर शाहगंज और जगदीशपुरा थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई।
चोरों को पकड़ने के लिए आसपास के इलाके में चेकिंग की गई, लेकिन वह हाथ नहीं आए। दुकान के ठेकेदार को बुलाकर जानकारी करने पर उसने बीयर की बोतलें नहीं ले जाने की पुष्टि की। इंस्पेक्टर जगदीशपुरा राजेश कुमार ने बताया चोर बीयर की दुकान से कुछ नहीं ले जा सके।