आगरा में शब-ए-बरात पर नहीं होंगे जलसे, उलेमाओं की अपील- घरों में करें इबादत

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रसार को देखते हुए आगरा में आठ अप्रैल को शब-ए-बरात के मौके पर होने वाले जलसों का आयोजन नहीं होगा। पंचकुइयां कब्रिस्तान में परंपरागत कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। 


इस दिन मुस्लिम समाज के लोग अपने बुजुर्गों की कब्रों पर गुलपोशी करके फातिहा पढ़ते हैं और मगफिरत की दुआ मांगते हैं। यहां होने वाले जलसे में देशभर से इस्लामिक विद्वान शिकरत करने पहुंचते हैं। 

शाही वक्फ पंचकुइयां कब्रिस्तान कमेटी के सचिव जहीरउद्दीन बाबर ने बताया कि शहर में सबसे बड़ा जलसा पंचकुइयां कब्रिस्तान में आयोजित किया जाता है। 

इसमें देश के विभिन्न हिस्सों से आने वाले मौलाना तकरीर करते हैं। मुस्लिम समाज के लोग अपने बुजुर्गों की कब्रों की साफ-सफाई करने के बाद शब-ए- बरात पर फातिहा पढ़ते हैं और उनकी मगफिरत की दुआ मांगते हैं।