आगरा में शब-ए-बरात पर नहीं होंगे जलसे, उलेमाओं की अपील- घरों में करें इबादत
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रसार को देखते हुए आगरा में आठ अप्रैल को शब-ए-बरात के मौके पर होने वाले जलसों का आयोजन नहीं होगा। पंचकुइयां कब्रिस्तान में परंपरागत कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। इस दिन मुस्लिम समाज के लोग अपने बुजुर्गों की कब्रों पर गुलपोशी करके फातिहा पढ़ते हैं और मगफिरत की दुआ मांगते ह…
• Nirmal Raj Gupta